Jabalpur Railway News: रक्षाबंधन में रीवा-रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
Jabalpur Railway News: Special train will run between Rewa-Rani Kamlapati-Rewa on Rakshabandhan

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति- रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे।
यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री 26 जुलाई 2025 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान कर, 13:20 बजे सतना, 13:50 बजे मैहर, 14:50 बजे कटनी मुड़वारा, 16:10 बजे दमोह, 17:15 बजे सागर, 18:45 बजे बीना, 19:50 बजे विदिशा और रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, 23:08 बजे विदिशा, अगले दिन मध्य रात्रि 00:20 बजे बीना, 01:30 बजे सागर, 02:40 बजे दमोह, 04:10 कटनी मुड़वारा, 05:35 बजे मैहर, 06:15 बजे सतना और सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।